प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: भारत सरकार की योजना - dumarikalan.in

 > भारत सरकार के इस योजना का नाम - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG)

> संबंधित विभाग -  ग्रामीण विकास मंत्रालय (MRD)
> योजना आरंभ की तिथि (Plan start date) - साल 2015
> ऑनलाइन आवेदन की तिथि - Available Now
> योजना का प्रकार - Central Govt. Scheme
> आवेदन का प्रकार - ऑनलाइन
> लाभार्थी - SECC-2011 Beneficiary
> उद्देश्य - House For all
> आधिकारिक वेबसाइट - https://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: भारत सरकार की योजना - dumarikalan.in

भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2015 में की गयी थी। प्रधानमंत्री के इस योजना के तहत केंद्र सरकार Rural areas (ग्रामीण क्षेत्रों) के आर्थिक रूप (Financial form) से कमज़ोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर (Pucca house) बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक (Economic) सहायता प्रदान की जा रही है।

PMAYG (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना) 2020 के अंतर्गत समतल भूमि (Flat land) पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार यानी भारत सरकार 1,20 000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। वहीं Mountainous areas (पहाड़ी इलाके) में पक्के घर (Pucca House) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 1,30,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

● प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) 2020


प्रधानमंत्री के इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 1,30,075 करोड़ रूपये है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2019 के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार (State government) के मध्य 60:40 के साझा क्षेत्रो में की जानी है तथा पहाड़ी क्षेत्रों (Mountainous areas) के लिए 90:10 के बीच साझा की जानी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) 2020 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का घर निर्माण का काम साल 2022 तक पूरा किया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के तहत कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में Transfer (स्थानांतरण) कर दी जाएगी |
अगर आप अमेजिंग फैक्ट्स पढना अच्छा लगता है तो Anokha Gyan (s) एक बार जरुर विजिट करे 

● महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण आवास योजना (MGAY)


महाराष्ट्र सरकार के इस योजना के तहत महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में आने वाले 100 दिनों में 8.82 लाख घर बनवाए जाएंगे। ये 100 दिन 20 नवंबर से लेकर अगले वर्ष 28 फरवरी 2021 के अंत तक होंगे। महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण आवास योजना का संचालन महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

★ Maha Awas Yojana - महा आवास योजना (MAY) के तहत बनाए जाने वाले घरों में शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी। इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित (Allotted) किया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस योजना के शुभारंभ के वक़्त यह आश्वासन दिया है कि इस महा आवास योजना योजना के लिए धन की कमी नहीं होगी। महा आवास योजना (MAY) के तहत फरवरी 2021 के अंत तक कुल 8,82,135 घर बनवाने का महाराष्ट्र सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महाराष्ट्र सरकार के इस योजना के तहत उन सभी लोगों को घर (House) प्रदान किया जाएगा जिनके पास घर नहीं है।

● प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) का उद्देश्य क्या है?


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना - Prime Minister Rural Housing Scheme का उद्देश्य हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक (Economic) रूप से कमज़ोर वर्ग के लोग जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति (economic condition) कमज़ोर होने की वजह नहीं बना पाते है।

लेकिन अब  Prime Minister Rural Housing Scheme (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना) (PMAYG) 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के कमज़ोर वर्गों के लोग स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता (Subsidies) प्रदान करना तथा गरीब लोगों (Poor people) के स्वयं का पक्का बनाने का सपना साकार करना। तथा घर में पक्का शौचालय बनाने के लिए 12,000 रूपये की सहायता भी दी जाएगी।

Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We'll get back to you soon.

Post a Comment

Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We'll get back to you soon.

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post