राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे डुमरी कला लोक शिक्षण केंद्र के प्राचार्य संजय कुमार और प्रेरक अजय कुमार
डुमरी कलां (सीतामढ़ी) : साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोक शिक्षण केंद्र डुमरी कला के प्रधान !
सीतामढ़ी के मेजरगंज ब्लाक की डुमरी कलां पंचायत ने बिहार का सम्मान बढाया है ! इस पंचायत के आदर्श मध्य विधालय डुमरी में संचालित लोक शिक्षाकेंद्र को देशभर के सर्वश्रेष्ठ पांच पंचायत केन्द्रों में चुना गया है !
सीतामढ़ी के मेजरगंज ब्लाक की डुमरी कलां पंचायत ने बिहार का सम्मान बढाया है ! इस पंचायत के आदर्श मध्य विधालय डुमरी में संचालित लोक शिक्षाकेंद्र को देशभर के सर्वश्रेष्ठ पांच पंचायत केन्द्रों में चुना गया है !
साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोक शिक्षण केंद्र डुमरी कला के प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं वरीय प्रेरक अजय कुमार को आगामी 8 सितंबर को उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस केंद्र को एक बार दो दो सम्मान से सम्मानित किए जाने के लिए चयनित किया गया है।
डीपीओ मो. जियाउद होदा खां ने जानकारी देते हुए बताया लोक शिक्षण केंद्र द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। इनके बेहतर कार्य के कारण ही डुमरी कला पंचायत में शत प्रतिशत लोग साक्षर हो चुके हैं। सीतामढ़ी दौरे पर आई केंद्र एवं राज्य की टीम ने मूल्यांकन किया था। जिसमें डुमरी कला लोक शिक्षण केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए रिपोर्ट भेजी थी। इनके रिपोर्ट के आधार पर इस लोक शिक्षण केंद्र को राजकीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित के लिए चयन किया गया है।
राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के लिए प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं वरीय प्रेरक अजय कुमार को दिल्ली रवाना कर दिया गया है। जबकि राजकीय सम्मान प्राप्त करने के लिए मुखिया चंदा ¨सह सहायक प्रेरक एवं एसआरजी संजय कुमार मधु को पटना के लिए रवाना किया गया है।
डीपीओ मो. जियाउद होदा खां ने जानकारी देते हुए बताया लोक शिक्षण केंद्र द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। इनके बेहतर कार्य के कारण ही डुमरी कला पंचायत में शत प्रतिशत लोग साक्षर हो चुके हैं। सीतामढ़ी दौरे पर आई केंद्र एवं राज्य की टीम ने मूल्यांकन किया था। जिसमें डुमरी कला लोक शिक्षण केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए रिपोर्ट भेजी थी। इनके रिपोर्ट के आधार पर इस लोक शिक्षण केंद्र को राजकीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित के लिए चयन किया गया है।
राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के लिए प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं वरीय प्रेरक अजय कुमार को दिल्ली रवाना कर दिया गया है। जबकि राजकीय सम्मान प्राप्त करने के लिए मुखिया चंदा ¨सह सहायक प्रेरक एवं एसआरजी संजय कुमार मधु को पटना के लिए रवाना किया गया है।
5पंचायतो के लोकशिक्षा केंद्र को सर्वश्रेष्ठ आंका गया!
उपराष्ट्पति 8 सितम्बर की दिल्ली में करेंगे सम्मानित !
उपराष्ट्पति 8 सितम्बर की दिल्ली में करेंगे सम्मानित !
हम सभी डुमरीवासियों के लिए गर्व की बात है की डुमरी कलां पंचायत को यह सम्मान प्राप्त हुआ ! डुमरी कला लोक शिक्षण केंद्र के प्राचार्य संजय कुमार और प्रेरक अजय कुमार को बहुत बहुत शुभकामनाए !
إرسال تعليق
Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We'll get back to you soon.