आसमान से गिरा उल्कापिंड: लोगों ने नज़ारे का उठाया आनंद

इस वर्ष लोगों ने बहूत सारे मुसीबतों का सामना किया है। इस वर्ष कोरोना के साथ-साथ कई सारी खगोलीय घटनाओं का भी लोगों ने सामना किया है। जिनमें से एक है उल्कापिंडों या धूमकेतुओं के गिरने का।


जहां लोग कोरोना जैसी महामारी से परेशान है वहीं थोड़े-थोड़े दिनों के बाद ये आसमानी आफत सुनने को मिलते है की आज ये घटना घटने वाली है तो कल ये.. इन्ही सब घटनाओं में से एक ये है। ये घटना है बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखण्ड के डुमरी कलां गांव का।


23.12.2020 की शाम को डुमरी कलां महाविद्यालय के मैदान से बहूत सारे लोगों ने आकाश से धरती पर गिरते उल्कापिंड को अपनी आंखों से देखा।


शाम को विद्यालय में घूमने आये लोगों ने पहले तो उसे एक रॉकेट समझकर चिल्लाने लगा, लेकिन थोड़ी देर तक देखने के बाद उन सभी को लगा कि ये रॉकेट नही बल्कि आकाश से गिरने वाले कोई Asteroid (उल्कापिंड) या फिर Comet (धूमकेतु) है।


 वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:-  https://youtu.be/huq6KDsW1XA


फिर लोगों ने आपस में चर्चे शुरू कर दिए। गांव के लोगों का कहना है कि इस वर्ष उन्होंने बहूत सारे Asteroid या फिर Comet के गिरने की खबरें अखबार या फिर Social Networking Sites में पढ़ी है।


उनमें सी ही ये कोई होगा। उस उल्कापिंड को गिरते देख, लोग उस नजारे का आनंद उठाने लगे। वहां पर खड़े लोग उस गिरते उल्कापिंड की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे।


कुछ लोगों का कहना था कि उन लोगों ने अपने ज़िन्दगी में पहली बार किसी उल्कापिंड को आकाश से गिरते अपनी नंगी आंखों से देखा है।


उल्कापिंड गिरना यह एक खगोलीय घटना है। जैसा कि आपलोगों को पहले ही बता दिया गया है कि इस वर्ष बहूत सारे उल्कापिंड के गिरने की संभावनाएं है।


उनमें से ही ये कुछ हमारे आसपास गिर रहे है। वैसे भी अभी इस वर्ष को खत्म होने में कुछ और समय बचा हुआ है।

Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We'll get back to you soon.

إرسال تعليق

Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We'll get back to you soon.

Post a Comment (0)

أحدث أقدم